ABOUT US
Bhagwatgeetaupdesh.com
एक ऐसा प्रयास है जिसमे हम एक कोशिश कर रहे हैं मानवता के लिए एक सभ्य और शांत समाज को वो आकार देने के लिए जो हमे विधाता ने सौंपा है. भगवतगीता के माध्यम से एक ऐसे वातावरण का सामंजस्य हो सके जिसमे सभी मुक्त रहें.
पढिये गीता का सार सरल भाषा में
साधारणतः यहाँ देखा गया है कि लोग भगवत गीता में ज़्यादा रूचि नहीं लेते क्यूंकि उन्हें ये लगता है कि इसमें कुछ नया नहीं है. एयर वो बिलकुल सही भी सोचते हैं. गीता में कुछ नया न होना इस बात का प्रमाण है कि किस तरह से गीता मानव कि आत्मा और विकास का निर्माण कर रही है. जीवन का हर एक पहलु गीता में है. हमारा पूरा जीवन ही गीता से आया है.
मैं उस परमपिता परमात्मा का धन्यवाद करता हूँ कि आज हम कहीं न कहीं उनके द्वारा जलाई गई लौ को जीवित रख पा रहे हैं.
Read the motivational Geeta Quotes
किन्तु आज भी यहाँ अरुचि वाला वातावरण जो देखा जा रहा है वह इसलिए है क्यूंकि गीता को समझा ही नहीं जाता. गीता केवल एक पुस्तक न होकर सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड है. केवल कमी इस बात कि है कि लोग उसे समझ नै पाते और इसलिए ज़्यादा महत्त्व नहीं देते.
इस प्लेटफार्म के माध्यम से हम प्रयास कर रहे हैं कि लोगों को आसान भाषा में गीता के श्लोकों को समझा सकें और वो इस असीम परमात्मा द्वारा बनाये गए इस सागर में तैर सकें और एक आदर्श समाज को बनाने में योगदान दे सके.
यह उन सभी लोगों को प्रेरणा देखा जो उत्साह भूल चुके हैं इस जीवन कि कठिनाइयों में, वो मिल सकेंगे अपने अंदर के उस आत्मा से जो ईश्वर को अत्यंत प्रिय है……
जय श्री कृष्ण………………